Join WhatsApp 👆 WhatsApp Group Link

SIS Security Recruitment 2025: Walk In Interview

SIS Security Recruitment 2025 | SIS Security Jobs | Direct Walk In Interview

SIS Security Recruitment 2025: हैलो दोस्तों सिक्युरिटी इंटेलिजेंस सर्विस सिक्युरिटी कंपनी सिक्युरिटी गार्ड  के पदों पर भर्ती हेतु जिला भरतपुर राजस्थान  मे किया जा रहा है यह कॅम्पस भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद के माध्यम से किया जा रहा है जिसके लिए उम्मीदवार कॅम्पस मे जाकर इंटरव्यू दे सकता है एसआईएस भर्ती मे आवेदन करने हेतु किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा SIS Security Recruitment 2025 के एसआईएस भर्ती कॅम्पस मे भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का ऑनलाइन रेजिस्ट्रैशन नहीं किया जाएगा एसआईएस भर्ती कॅम्पस से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है ।

Jobs In SIS Security Bharti 2025

sis सिक्युरिटी भर्ती 2025 के अनुसार इस भर्ती मे चयन होने के बाद उम्मीदवारों प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों को 65 वर्ष तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा । उम्मीदवारों को भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों तथा विभिन्न उधोगो मे सुरक्षा प्रहरी के रूप मे रखा गाएगा । भर्ती मे शामिल होने के लिये उम्मीदवार अपने शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड और वैक्सीन सर्टिफिकेट जरूर लेकर जाए भर्ती के दौरान चयनित उम्मीदवारों के द्वारा पंजीयन शुल्क के रूप मे 350 रु जमा करना होगा ।

Basic Details Of SIS Security Recruitment 2025

  • Organization Name: Security and Intelligence Service (India) Limited.
  • Post: Security Guard
  • No Of Post: 300 +
  • Job Location: All India

Benefit & Salary SIS Security Recruitment 2025

  • Salary For Security Guard: 15000/- To 30000/-Pm
  • Other Benefit: स्थाई नौकरी (65 वर्ष टक ), वार्षिक वेतन व्रद्धि, पदोन्नति, बोनस, पी. एफ / ई एस आई, दुर्घटना बीमा, लोन सुविधा, दो बच्चों की पढ़ाई देहरादून स्कूल मे ।

SIS Security Recruitment 2025

Education Qualification For SIS Bharti 2025

एसआईएस भर्ती 2025 सीधी भर्ती के कॅम्पस मे भाग लेने के लिए सिक्युरिटी गार्ड पद के शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास होनी चाहिए

Age Limit For SIS Vacancy 2025

एसआईएस भर्ती 2025 मे सिक्युरिटी गार्ड के लिये आयु सीमा 19 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए आयु सीमा की गणना साक्षात्कार दिनांक को आधार मानकर की जाएगी ।

Height & Weight For SIS Vacancy 2025

  • Height: सिक्युरिटी गार्ड के लिए उम्मीदवार की हाइट 167.5 से. मी. होनी चाहिए
  • Weight: सिक्युरिटी गार्ड पद के लिए उम्मीदवार का वजन 56 किलोग्राम से 90 किलोग्राम तक होना चाहिए ।
  • Chest: सिक्युरिटी गार्ड  पद के लिये सीना 80 सेमी से 85 सेमी होना चाहिए ।

Required Document SIS Vacancy 2025

एसआईएस भर्ती 2025 कॅम्पस मे भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो,वैक्सीन सर्टिफिकेट आदि दस्तावेज जरूरी है ।

Selection Process Of SIS Vacancy 2025

एसआईएस भर्ती 2025 मे उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार तथा हाइट, वैट के आधार पर किया जाएगा ।

How To Apply SIS Bharti 2025

एसआईएस भर्ती 2025 मे किसी भी प्रकार का ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जाएगा, यह भर्ती ऑफलाइन आयोजित की जाएगी, इस भर्ती मे भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिये गए भर्ती स्थान मे दी गई तिथि को जाना होगा ।

SIS Security Campus Details

भर्ती का समय सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक रहेगा

Date तहसील
भर्ती का स्थान
4/06/2025 भूसावर/पहाड़ी जिला रोजगार कार्यालय भरतपुर
05/06/2025 रुपबास/कामा जिला रोजगार कार्यालय भरतपुर
06/06/2025 वैर/नगर जिला रोजगार कार्यालय भरतपुर
09/06/2025 बयान / कुम्हेर जिला रोजगार कार्यालय भरतपुर
10/06/2025 नदबई / डीग जिला रोजगार कार्यालय भरतपुर
11/06/2025 सेवर / डीग जिला रोजगार कार्यालय भरतपुर
12& 13/06/2025 भरतपुर एवं समस्त जिलों के अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय भरतपुर

More Details: Click Here

Leave a Comment