Mukhyamantri Rajshri yojna 2023 | अब राजस्थान वासियों को कन्या के जन्म पर मिलेंगे 50000 हजार रुपए
Mukhyamantri Rajshri yojna 2023: आज भारत सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं की मदद से बच्चियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और शादी से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए एक प्रेरणा स्रोत उपलब्ध कराया गया है। राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना भी इस तरह की योजनाओं में से एक है जो राज्य सरकार द्वारा प्रचारित की जाती है । यह योजना बच्चियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और उनकी शादी से जुड़ी सुविधाओं की उपलब्धता के लिए बनाई गई है । राजस्थान मे मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा 2016-17 के बजट मे की गई थी ।
Mukhyamantri Rajshri yojna 2023
इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार बच्चियों के जन्म पर ₹ 50,000 का भुगतान करती है। इसके अलावा, योजना के तहत बच्चियों के एडमिशन और उनकी पढ़ाई से जुड़ी कई प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। इस योजना में शामिल होने के लिए, आपको बच्ची के जन्म के बाद 1 साल के भीतर योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा ।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के द्वारा मिले वाली सहायता राशि
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत मिले वाली राशि 6 किश्तों मे दी जाती है, जिसका विवरण निम्न प्रकार है ।
1. कन्या के जन्म के उपरांत 2500 रुपए
2. 1 वर्ष पूर्ण होने पर टीकाकरण के समय 2500 रुपए
3. लड़की के प्रथम कक्षा मे प्रवेश लेने पर 4000 रुपए
4. बच्ची के कक्षा 6 मे प्रवेश लेने पर 5000 रुपए
5. बालिका के कक्षा 10 मे प्रवेश लेने पर 11000 रुपए
6. बालिका के कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर 25000 रुपए
Mukhyamantri Rajshri yojna 2023 की पात्रता
इस योजना के लिए सिर्फ राजस्थान वासी पात्र है, इस स्कीम की पहली दो किस्त उन सभी महिलाओ की दी मिलेगी जिन महिलाओ का प्रसव किसी सरकारी अस्पताल या जननी सुरक्षा jsy के पंजीकर्त अस्पताल मे हुआ हो और उन्हे कन्या पैदा हुई हो । तथा तीसरी किस्त का भुगतान का इस योजना मे आवेदन करने के बाद ही मिलेगा । इस योजना का लाभ उन बालिकाओ को ही मिलेगा जिन का जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है तथा ये बलिकाए सरकारी स्कूल मे पढ़ती हो । , इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का भामाशाह/ जनाधार कार्ड होना जरूरी है । इस योजना के सभी लाभ पाने के लिए लाभार्थी को किसी ई मित्र या अटल सेवा केंद्र से आवेदन करना होगा । आपको इस योजना मे कई बार अपने आवेदन को अपडेट करना होगा ।
राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ लेने हेतु दस्तावेज
1. आधार कार्ड
2. भामाशाह/ जनाधार कार्ड
3. कन्या का जन्म प्रमाण पत्र
4. पासपोर्ट साइज़ को फोटो
5. लाभार्थी के बैंक खाते की फोटो
6. तीसरी किस्त लेने हेतु बालिका का स्कूल मे प्रवेश होने का प्रवेश पत्र
7. आखरी किस्त के लिए बालिका की 12 पास करने की अंक तालिका
मुख्यमंत्री राजश्री योजना मे आवेदन किस प्रकार किया जाता है ?
1. इस योजना का लाभ लेने के लिए आप गर्भवती महिला की anc जांच के दौरान महिला का बैंक खाते से जुड़ा हुआ भामाशाह कार्ड अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर देना होगा ।
2. इस योजना की पहली व दूसरी किस्त पाने के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं होती है, पहली किस्त बालिका के जन्म पर और दूसरी किस्त बालिका के एक वर्ष के सम्पूर्ण टीकाकरण होने पर चिकित्सा विभाग द्वारा दी जाएगी ।
3. तीसरी किस्त के लिए लाभार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।
4. चौथी किस्त के लिए लाभार्थी को बालिका का कक्षा 6 मे प्रवेश होने का प्रमाण पत्र अपडेट करना होगा
5. इस प्रकार अन्य किस्त के लिए भी लाभार्थी को हर बार आवेदन अपडेट करना होगा ।
Important Links For मुख्यमंत्री राजश्री योजना
Apply Online: Click Here
Official Website: Click Here
Official Notification: Click Here