SECR Railway Apprentice 2024: साउथ पूर्वी सेंट्रल रेल्वे मे अप्रेन्टिस के पदों पर सीधी भर्ती

SECR Railway Apprentice 2024 | Latest Govt Jobs | Latest Apprentice Jobs | Apply Online 733 Railway Apprentice Post

SECR Railway Apprentice 2024: हैलो दोस्तों आपका पहले न्यूज पोर्टेल पर स्वागत है, सभी आईटीआई पास युवाओ को सूचित किया जाता है की दक्षिण पूर्वी सेंट्रल रेल्वे ने अप्रेन्टिस के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है । आपको बता दे की यह भर्ती अप्रेन्टिस के 773 पदों पर भर्ती हेतु जारी किया गया है । अगर आप भी दक्षिण पूर्वी सेंट्रल रेल्वे से अप्रेन्टिस भर्ती के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है । दक्षिण पूर्वी सेंट्रल रेल्वे ने अप्रेन्टिस के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च से 12 अप्रैल 2024 तक आमंत्रित किए है । दक्षिण पूर्वी सेंट्रल रेल्वे अप्रेन्टिस भर्ती 2024 से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आपको आज के इस लेख मे दी गई है ।

SECR Railway Apprentice 2024

Basic Details For SECR Apprentice Bharti 2024

Organization Name South East Central Railway
Advt. No SECR Apprentice 2024
Post Name Apprentice Trainee
No Of Post 733
Job Location Bilaspur
Apply Mode Online
Application Start Date 12 March 2024
Application Last Date 12 April 2024

Vacancy Details For SECR Apprentice Bharti 2024

Trade Name Total Vacancy
Carpenter 38
Welder 18
COPA 100
Fitter 187
Electrician 137
Stenographer (English) 27
Stenographer (Hindi) 19
Painter 42
Wireman 80
Plumber 25
Electronic Mechanic 5
Diesel Mechanic 12
Mechanic (RAC) 15
Machinist 4
Turner 4
Chemical Laboratory Assistant 4
Digital Photographer 2
SMW 4
Draftsman (Civil) 10

Age Limit For SECR Recruitment 2024

दक्षिण पूर्वी सेंट्रल रेल्वे भर्ती 2024 मे आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष होनी चाहिए, अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को आयु सीमा मे छूट दक्षिण पूर्वी सेंट्रल रेल्वे भर्ती 2023 के नियमानुसर दी जाएगी । आयु सीमा की गणना 12 मार्च 2024 को आधार मानकर की जाएगी ।

Application Fees For SECR Apprentice Recruitment 2024

दक्षिण पूर्वी सेंट्रल रेल्वे भर्ती 2024 मे आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए किसी भी प्रकार आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है ।

Education Qualification For SECR Apprentice Recruitment 2024

दक्षिण पूर्वी सेंट्रल रेल्वे भर्ती 2024 के द्वार जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रैड से आईटीआई पास रखी गई है । शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल विज्ञापन देख सकते है जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है ।

Selection Process Of SECR Apprentice Bharti 2024

दक्षिण पूर्वी सेंट्रल रेल्वे भर्ती 2024 के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन 10 वीं कक्षा तथा आईटीआई मे प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट से किया जाएगा ।

How To Apply Online SECR Apprentice Bharti 2024

1. दक्षिण पूर्वी सेंट्रल रेल्वे भर्ती 2024 मे आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिये गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा ।

2. इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा, इसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा ।

3. उसके बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने है । और फोटो साइन अपलोड है ।

4. इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है और इसका एक प्रीन्टाउट निकल लेना है ।

Important Links For SECR Apprentice Recruitment 2024

Apply Online Click Here
Official Notification 🔔 Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment