Gujarat Metro Rail Recruitment 2023 | Latest Govt Jobs | Latest Metro Jobs | Gujarat Metro Rail Bharti 2023
Gujarat Metro Rail Recruitment 2023: हैलो दोस्तों पहले न्यूज पोर्टेल पर आपका स्वागत है आज हम आपको गुजरात मेट्रो रेल भर्ती की जानकारी देने वाले है, आपको बता दे की गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (GMRC) द्वारा नॉन इग्ज़ेक्यटिव पदों पर भर्ती निकली गई है । अगर आप भी अपना करियर गुजरात मेट्रो मे नॉकरी करके बनाना चाहते है तो आपके लिए यह बहुत ही सुन्दर अवसर है । आज के इस लेख मे आपको गुजरात मेट्रो रेल भर्ती 2023 से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी । गुजरात मेट्रो रेल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 मई 2023 से 09 जून 2023 तक किए जा सकते है ।
Overview GMRC Recruitment 2023
इस भर्ती का आयोजनकर्ता: गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
भर्ती का प्रकार: कन्ट्रैक्चूअल बैसिस
विज्ञापन संख्या: GMRC/HR/RECT/O&M/2023/05
पद का नाम: नॉन इग्ज़ेक्यटिव
पदों की संख्या: 424 पद
आवेदन का प्रकार: ऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि: 09 जून 2023
ऑफिसियल वेबसाईट: www.gujaratmetrorail.com
Vacancy Details For Gujarat metro Rail Recruitment 2023
गुजरात मेट्रो रेल भर्ती 2023 मे कई पदों पर भर्ती निकली गई है जिसका सम्पूर्ण विवरण नीचे दिया गया है ।
Age Limit For Gujarat metro Rail Recruitment 2023
गुजरात मेट्रो रेल भर्ती 2023 के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदक की आयु सीमा सभी पदों के लिए 18 से 28 वर्ष रखी गई है लेकिन मैन्टेनर पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है, अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति आदि को आयु सीमा मे छूट Gujarat metro Rail Recruitment 2023 के नियमानुसार दी जाएगी । आयु सीमा की गणना विज्ञापन जारी होने की तिथि (10 मई 2023) को आधार मानकर की जाएगी ।
Application Fees For Gujarat metro Rail Recruitment 2023
गुजरात मेट्रो रेल भर्ती 2023 मे आवेदन करने वाले General वर्ग के उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क 600 रुपए तथा SEBC/OBC वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए, और ST/SC/EWS वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए रखा गया है । आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा ।
Education Qualification For Gujarat metro Rail Bharti 2023
गुजरात मेट्रो रेल भर्ती 2023 के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार सभी पदों के लिए अलग- अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है, जिसका सम्पूर्ण विवरण नीचे सारणी मे दिया गया है ।
Selection Process Of Gujarat Metro Rail Bharti 2023
गुजरात मेट्रो रेल भर्ती 2023 के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार नॉन इग्ज़ेक्यटिव पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रकार किया जा सकता है ।
1. लिखित परीक्षा
2. गुजराती भाषा टेस्ट ( मेरिट लिस्ट मे गुजराती भाषा के अंकों को पर विचार नहीं किया जाएगा)
3. मेरिट लिस्ट
4. डाक्यमेन्ट वेरीफिकेशन
5. मेडिकल टेस्ट
How to Apply Online Gujarat Metro Rail Bharti 2023
1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले नीचे दिये गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा ।
2. उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा, इसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा ।
3. इसके बाद आपको अपनी आवेदन फीस जमा करनी है ।
4. उसके बाद आपको अपने दस्तावेज, फोटो, साइन अपलोड करने है और एक बार फॉर्म को चेक करना है ।
5. अंत मे आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है और इसका एक प्रीन्टाउट निकाल लेना है ।
Important Links For GMRC Recruitment 2023
आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें