NPCIL Recruitment 2024: Apply Online

NPCIL Recruitment 2024 | Latest Govt Job | Apply Online On NPCIL 279 Post

NPCIL Recruitment 2024:  सभी सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी है की नेशनल पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने स्टाइपेडरी ट्रेनी के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है, एनपीसीआईएल द्वारा जारी नोटिस के अनुसार स्टाइपेडरी ट्रेनी के 279 पदों पर भर्ती की जाएगी । इसके लिए नेशनल पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है, एनपीसीआईएल भर्ती 2024 मे सभी ईछुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है । ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त 2024 से 11 सितंबर 2024 तक किए जा सकते है । सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए एनपीसीआईएल मे करियर बनाने का बहुत अच्छा अवसर है । आज आपको एनपीसीआईएल स्टाइपेडरी ट्रेनी भर्ती 2024 से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आपको विस्तार पूर्वक इस लेख मे नीचे दी गई है ।

Basic Details Of NPCIL Recruitment 2024

Organization Name : National Power Corporation Of India Limited

Advt. No. : RR Site/HRM/04/2024

Post Name : Stipendiary Trainee

No Of Post : 279

Job Location : All India

Apply Mode: Online

Application Start Date: 22 August 2024

Application Last Date: 11 September 2024

Official Website: www.npcil.co.in

NPCIL Bharti 2024: Vacancy Details

एनपीसीआईएल स्टाइपेडरी ट्रेनी भर्ती 2024 के जारी विज्ञापन के अनुसार दो पदों पर भर्ती नीकाली गई है, जिसका विवरण निम्न प्रकार है ।

Post Name Total Post Qualification
Stipendiary Trainee (Operator) 153 12th With Science (50% Marks)
Stipendiary Trainee (Maintainer) 126 10th With 50% Marks + ITI In Related Field

NPCIL Stipendiary Trainee Bharti 2024: Age Limit

एनपीसीआईएल स्टाइपेडरी ट्रेनी भर्ती 2024 के द्वारा जारी नोटिस के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष होनी चाहिए । अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति को आयु सीमा मे छूट एनपीसीआईएल स्टाइपेडरी ट्रेनी भर्ती 2024 के नियमानुसार दी जाएगी । आयु सीमा की गणना आवेदन करने की अंतिम तिथि को आधार मानकर की जाएगी ।

NPCIL Stipendiary Recruitment 2024: Application Fees

एनपीसीआईएल स्टाइपेडरी ट्रेनी भर्ती 2024 के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदन करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए (गैर वापसीयोग्य) आवेदन शुल्क देना होना होगा, आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा, अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, तथा एनपीसीआईएल के कर्मचारी को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा ।

Npcil Recruitment 2024

Selection Process Of NPCIL Bharti 2024

एनपीसीआईएल स्टाइपेडरी ट्रेनी भर्ती 2024 के द्वारा जारी नोटिस के अनुसार इस भर्ती मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रकार किया जा सकता है ।

  • Written Exam
  • Physical Test
  • Document Verification
  • Medical Exam

How To Apply NPCIL Recruitment 2024

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा
  • उसके बाद आपको ऑफिसियल नॉटिफिकेशन को ध्यान से पढ़कर उसमे आपको योग्यता आदि की जांच कर लेनी है
  • ऊसके बाद आपको नीचे दिये गए अप्लाइ लिंक पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा
  • उसके बाद आपको अपने दस्तावेज और फोटो साइन अपलोड करने है
  • ऊसके बाद आपको अपनी आवेदन फीस का भुगतान करना है
  • अंत मे आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है और इसका एक प्रीन्टाउट निकाल लेना है यह प्रिन्ट आउट आपको ऐड्मिट कार्ड प्राप्त करने मे मदद करेगा ।

Important Links For NPCIL Recruitment 2024

Apply Online Click Here
Official Notification 🔔 Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment