Rajasthan RTE Free Admission Lottery Result 2023: निशुल्क शिक्षा लॉटरी रिजल्ट जारी

Rajasthan RTE Free Admission Lottery Result 2023| राजस्थान निशुल्क शिक्षा लॉटरी मेरिट लिस्ट जारी

Rajasthan RTE Free Admission Lottery Result 2023: राजस्थान के शिक्षा विभाग ने rte के तहत निशुल्क आवेदन की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन मांगे थे, ऑनलाइन आवेदन 29 मार्च 2023 से 18 अप्रैल 2023 तक किए गए थे । आपको बता दे की राजस्थान सरकार की RTE स्कीम के तहत आप अपने बच्चों को अपने आस – पास के किसी भी बड़े स्कूल मे अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए आवेदन कर सकते है, यह स्कीम राजस्थान सरकार की तरफ से मुफ़्त चलाई जाती है ।

RTE Free Admission Lottery Result 2023

RTE क्या है?: आपको बता दे की राजस्थान मे शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए राजस्थान सरकार ने Right To Education (RTH) की शुरुआत 2010 मे की थी । जिसके तहत राजस्थान मे गरीब व अनाथ बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाती है, राजस्थान मे 40000 हजार से बी ज्यादा स्कूल RTE के तहत रजिस्टर्ड है, इन स्कूलों मे 25% सीटें RTE के लिए आरक्षित है, जिसमे राजस्थान के गरीब, अनाथ बच्चों को मुफ़्त शिक्षा दी जाती है । इन स्कूलों मे प्रवेश मुफ़्त दिया जाता है तथा अगर आपके बच्चे का rte तहत चयन होता है तो आपका बच्चा 8 वीं क्लास तक मुफ़्त मे पढ़ाई कर सकता है इसके लिए आपको किसी भी स्कूल को फीस नहीं देनी होती है ।

Selection Process Of RTE Free Admission form 2023

RTE मे चयन किस प्रकार किया जाता है ?: आपको बता दे की RTE मे चयन लौटरी के माध्यम से किया जाता है, इसमे आवेदन करने के बाद सरकार इन बच्चों की लॉटरी निकली जाती है, अगर आपका बच्चा इसमे चयनित होता है तो आप अपने बच्चे को 8 वीं कक्षा तक मुफ़्त मे पढा सकते है । इसकी पूरी फीस राजस्थान सरकार द्वारा दी जाती है ।

राजस्थान सरकार ने वर्ष 2023 की निशुल्क आवेदन की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है अब आप अपने बच्चे का चयन हुआ है या नहीं चयन हुआ है तो प्रवेश का क्रमांक कितना आया है यह सब आप चैक कर सकते है जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है ।

Rajasthan RTE Free Admission Lottery Result 2023

Who Is Apply RTE Lottery Result 2023

अब आपको बताते है की RTE Free Admission 2023 मे कौन कौन आवेदन कर सकता है । RTE Free Admission 2023 मे वह बच्चे आवेदन कर सकते जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख से कम है और SC/ST वर्ग, अनाथ बालक, एचआईवी से पीड़ित के बच्चे, कैंसर से पीड़ित के बच्चे या अन्य किसी गंभीर बीमारी से पीडित के बच्चे इसके लिए आवेदन कर सकते है ।

RTE मे आवेदन करते समय बच्चे की आयु कितनी होनी चाहिए ?

RTE मे कक्षा 1 मे आवेदन करने के लिए बच्चे की आयु कम से कम आयु 5 वर्ष और अधिक से अधिक 7 वर्ष तक होनी चाहिए । RTE मे बच्चे की आयु सीमा 31 मार्च 2023 को आधार मानकर की जाएगी ।

Important Document For RTE Lottery Result 2023

आरटीई राजस्थान फ्री प्रवेश हेतु आवेदन करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ती है । नीचे दिये गए प्रमाण पत्र लगाने आवश्यक है, इनके अभाव मे आवेदन नहीं किया जा सकता ।

1. बच्चे व माता-पिता का आधार कार्ड ।

2. माता-पिता का वार्षिक आय प्रमाण पत्र ।

3. मूल निवास प्रमाण पत्र (मूल निवास के संबंध मे आप राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि का उपयोग कर सकते है )

4. जाती प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति के लिए)

5. बच्चे की आयु संबंधी प्रमाण पत्र ।

6. अगर बच्चा अनाथ है तो अनाथालय का प्रमाण पत्र ।

7. किसी गंभीर बीमारी से पीडीत का पुत्र है तो चिकित्सा विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र ।

8. अगर बच्चा बीपीएल से है तो बीपीएल प्रमाण पत्र ।

9. मोबाईल नंबर

How To Apply Rajasthan RTE Free Admission Lottery Result 2023

आरटीई फ्री आवेदन 2023 मे अगर आप आवेदन करना चाहते है तो आप नीचे दिये गए स्टेप्स के अनुसार आवेदन कर सकते है ।

1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको RTE की अफिशल वेबसाईट पर जाना होगा ।

2. इसके बाद आपको दिये गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना है ।

3. अब आपको अपनी सम्पूर्ण जानकारी जो भी पूछी गई है उसे ध्यान पूर्वक भरना है ।

4. इसके बाद आपको अपनी इच्छा के अनुसार 5 स्कूलों का चयन करना है ।

5. अब आपको सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने है ।

6. अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है और सबमिट होने के बाद एक प्रीन्टाउट निकाल ले ।

7. इस प्रकार आपका आवेदन सफलतापूर्वक भरा जाएगा ।

Important Links For RTE Free Admission Lottery Result 2023

मेरिट लिस्ट देखने के लिये यहाँ क्लिक करें

बच्चे के नाम से मेरिट लिस्ट देखने के लिये यहाँ क्लिक करें

Leave a Comment