Rajasthan Teacher Recruitment 2023 : Apply Now

Rajasthan Teacher Recruitment 2023 Apply Online

Rajasthan Teacher Recruitment 2023 : हैलो दोस्तों आपको जानकार खुशी होगी की राजस्थान सरकार ने टीचर भर्ती का नोटफकैशन जारी कर दिया है इस नॉटिफिकेशन के तहत राजस्थान मे 9712 पदों पर इंग्लिश मीडीअम टीचर की भर्ती की जाएगी यह टीचर भर्ती सविंदा पर की जाएगी यानि राजस्थान सरकार ने 9712 पदों पर स्कूल मे इंग्लिश मीडीअम टीचर की भर्ती सविंदा शिक्षक भर्ती की जाएगी, राजस्थान सरकार ने स्कूल मे शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए ये भर्ती निकाली गई है, इस भर्ती से राजस्थान मे टीचर बनने का सपना देख रहे छात्रों को अपना सपना सच करने का अवसर मिला है ।

अब राजस्थान के स्कूलों मे अंग्रेजी माध्यम के टीचर की भर्ती सविंदा कर्मी के तौर पर की जाएगी, इसमे अध्यापक प्रथम लेवल के 7140 पदों पर भर्ती की जाएगी तथा अध्यापक द्वितीय लेवल मे गणित के 1286 और 1286 अंग्रेजी के पदों पर भर्ती की जाएगी, आपको बता दे की राजस्थान टीचर भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं होगी। राजस्थान टीचर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2023 से 1 मार्च 2023 तक ऑनलाइन मोड़ से स्वम या किसी नजदीकी इमित्र पर जाकर फॉर्म भरा सकते हैं । इस भर्ती से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई हैं ।

Overview For Rajasthan Teacher Recruitment 2023

Organization Name Rajasthan Education Department
Post Name सहायक अध्यापक
Number Of Post
  • गैर अनुसूचित क्षेत्र :- 9108 पद
  • अनुसूचित क्षेत्र :- 604 पद
Application Mode Online Mode
Application Start Date 31 January 2023
Last Date Of Application 1 March 2023
Last Date Of Payment 1 March 2023
Official Website  rajshaladarpan.nic.in

Vacancy Details For Rajasthan Teacher Recruitment 2023

राजस्थान टीचर भर्ती विभाग ने इस भर्ती हेतु 3 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है आप को बता दे की इन 3 पदों के लिए कुल 9712 रिक्तियों पर राजस्थान शिक्षा विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं । अब आप को बता दे की ये पद कोण कोण से हैं तथा किस पद के लिए कितनी रिक्तीय हैं ।

गैर अनुसूचित क्षेत्र

  • सहायक अध्यापक लेवल प्रथम:- 6670 पद
  • सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय (अंग्रेजी)  :- 1219 पद
  • सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय (गणित ):- 1219 पद

अनुसूचित क्षेत्र

  • सहायक अध्यापक लेवल प्रथम:- 470 पद
  • सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय (अंग्रेजी)  :-  67 पद
  • सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय (गणित ):- 67 पद

Rajasthan Teacher Recruitment 2023 Qualification

राजस्थान शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापक प्रथम एवं सहायक अध्यापक द्वितीय पदों के लिए अलग -अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी आपको नीचे टेबल द्वारा दी गई है :-

Post Name
Qualification
सहायक आध्यापक लेवल प्रथम न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 वीं या उसके समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम से पास होना चाहिए ।

प्राथमिक शिक्षा मे डिप्लोमा पास (D.EL.Ed.) होना चाहिए ।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) लेवल प्रथम 2021/2022 मे न्यूनतम अंकों से पास होना चाहिए

सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय (अंग्रेजी गणित ) अंग्रेजी माध्यम से स्नातक 50% अंकों से पास होना चाहिए (अंग्रेजी व गणित विषय मे )

बी. एड. (B. ED.) पास होना चाहिए / प्राथमिक शिक्षा मे डिप्लोमा पास (D.EL.Ed.) होना चाहिए ।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) लेवल द्वितीय 2022 मे संबंधित विषय मे न्यूनतम अंकों से पास होना चाहिए

Rajasthan Teacher Recruitment 2023 Age Limit

राजस्थान शिक्षक भर्ती के किए कम से कम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा आयु सीमा मे छूट सरकारी नियमानुसार दी जावेगी ।

Application Fees For Rajasthan Teacher Recruitment 2023

General/ OBC 100
EWS/OBC (NCL) 70
SC/ST 60

Responsibilities Of Rajasthan Teacher Recruitment 2023

सहायक आध्यापक लेवल प्रथन : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम)/ राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक शिक्षण कार्य एवं मूल्यांकन कार्य करना और संस्था प्रधान द्वारा विनिर्दिष्ट शिक्षण कार्य करना।प्राचार्य द्वारा समय-समय पर सौंपे जाने वाले समस्त कार्य करना

सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम)/ राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा छह से आठवीं तक अंग्रेजी गणित विषय का शिक्षण कार्य एवं मूल्यांकन कार्य करना और संस्था प्रधान द्वारा विनिर्दिष्ट शिक्षण कार्य करना।प्राचार्य द्वारा समय-समय पर सौंपे जाने वाले समस्त कार्य करना ।

Rajasthan Teacher Recruitment 2023 Salary Details

  • सहायक अध्यापक प्रथम लेवल : 16900/-
  • सहायक अध्यापक द्वितीय लेवल(अंग्रेजी) : 16900/-
  • सहायक अध्यापक द्वितीय लेवल(गणित) : 16900/-
  • 9 वर्ष की सविंदा सेवा पूर्ण होने पर 29600/- 

Important Links For Rajasthan Teacher Recruitment 2023

Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment