Railway Technician Recruitment 2024: Apply Online

Railway Technician Recruitment 2024 | latest Govt Jobs | Latest Railway Jobs | Apply Online Railway Technician 9144 Post

Railway Technician Recruitment 2024: आप सभी रेल्वे मे नॉकरी की तैयारी करने वाले युवाओ के लिये रेल्वे ने बड़ी भर्ती की घोषणा की है रेल्वे ने टेक्निशन के 9144 पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापन जारी कर दिया है यह भर्ती आप सभी युवाओ के लिये अपना करियर बनाने का बहुत ही सुंदर अवसर है रेल्वे ने टेक्निशन की भर्ती काफी दिनों के बाद निकली गई है रेल्वे रीक्रूट्मन्ट बोर्ड द्वारा इस भर्ती के लिये सभी योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है अगर आप भी रेल्वे की इस भर्ती मे आवेदन करना चाहते है तो आप 09 मार्च 2024 से 08 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आज आपको रेल्वे टेक्निशन भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी आज के इस लेख मे विस्तारपूर्वक दी गई है ।

Railway Technician Recruitment 2024

Overview For Railway Technician Recruitment 2024

Organization Name Railway Recruitment Board (RRB)
Post Name Technician
Total Post 9144
Advt no. CEN No.02/2024
Who Is Apply All India Candidate
Apply Mode Online
Application Start Date 09 March 2024
Application Last Date 08 April 2024
Official Website indianrailways.gov.in

Age Limit For RRB Technician Vacancy 2024

रेल्वे टेक्निशन भर्ती 2024 के विज्ञापन के अनुसार टेक्निशन भर्ती मे ग्रैड 3 के पद पर आवेदन करने वाले युवाओ की आयु 18 से 33 वर्ष एवं ग्रैड 1 के पद पर आवेदन करने वाले युवाओ की आयु 18 से 36 वर्ष तक रखी गई है अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, आदि वर्ग को आयु सीमा मे छूट भर्ती नियमानुसार दी जाएगी आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी ।

Application Fees For RRB Technician Recruitment 2024

रेल्वे टेक्निशन भर्ती 2024 मे आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिये आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है तथा अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, आदि अन्य सभी वर्गों के लिये आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है । आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा ।

Qualification & Vacancy Details For RRB Technician Recruitment 2024

Post Name Total Post Qualification
Technician Grade- I 1092
  • Bachelor Degree of Science in Physics / Electronics / Computer Science / Information Technology / Instrumentation OR
  • B.SC in a Combination  of Any Sub Stream of Physics / Electronics / Computer Science / IT / Instrumentation OR
  • BE / B.Tech  / 3 Year Engineering Polytechnic Diploma in Above Basic Stream.
Technician Grade-III 8052
  • For S&T Trade : 10+2 with Physics and Math OR Class 10th with ITI Certificate from NCVT / SCVT
  • For Other Trade : Class 10th with ITI Certificate fromNCVT / SCVT in Related Trade / Branch.

Selection Process For RRB Technician Vacancy 2024

  • CBT Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Exam

How To Apply Railway Recruitment 2024

  • टेक्निशन के पद पर आवेदन करने से पहले ऑफिसियल विज्ञापन को जरूर पढे तथा आवेदन करने के लिए नीचे दिये गए प्रोसेस को फॉलो करें ।
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले नीचे दिये गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा, इसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा ।
  • इसके बाद आपको अपने दस्तावेज, फोटो, साइन अपलोड करने है ।
  • इसके बाद आपको अपनी आवेदन फीस का भुगतान करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।
  • अंत मे आपको इसका एक प्रीन्टाउट निकाल लेना है ताकि भविष्य मे काम आ सके ।

Important Links For RRB Technician Recruitment 2024

Apply Online Click Here
Official Notification 🔔 Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment