Custom Vibhag Vacancy 2024: 10वीं पास के लिये भर्ती का विज्ञापन जारी

Custom Vibhag Vacancy 2024 | Latest Govt Jobs | Latest 10th Pass Jobs | Apply Now

Custom Vibhag Vacancy 2024: सभी सरकारी नॉकरी की तैयारी करने वाले युवाओ को सूचित किया जाता है की कस्टम विभाग ने 10 वीं पास भर्ती के लिये विज्ञापन जारी कर दिया है इस विज्ञापन के तहत कुल 22 पदों पर टैक्स असिस्टन्ट, स्टेनग्रफर, हवलदार के पद के लिये स्पोर्ट्स कोटा  के तहत भर्ती की जाएगी इसके लिये कस्टम विभाग ने सभी योग्य अभ्यर्थियों से ऑफ़लाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है अगर आप भी योग्य है और कस्टम विभाग मे ड्राइवर की नॉकरी करना चाहते है तो आप 19 अगस्त 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है कस्टम विभाग भर्ती की संपूर्णन जानकारी आपको इस लेख मे विस्तारपूर्वक दी गई है ।

Custom Vibhag Vacancy 2024

Overview For Custom Vibhag Vacancy 2024

Organization Name Customs Vibhag
Post Name Tax Assistant, Stenographer, Havaldar
Total Post 28
Job Location Hyderabad
Salary Level-2 (19000/- To 63200/-)
Apply Mode Offline
Application Start Date 19 July 2024
Application Last Date 19 August 2024
Official Website http://cgsthyderabadzone.gov.in.

Age Limit For Custom Vibhag Recruitment 2024

कस्टम विभाग भर्ती 2024 के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार स्टाफ कार ड्राइवर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गई है अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति आदि वर्ग को आयु सीमा मे छूट कस्टम विभाग भर्ती के नियमानुसार दी जाएगी आयु सीमा की गणना 19 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी ।

Education Qualification For Custom Vibhag Bharti 2024

  • कस्टम विभाग भर्ती 2024 के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार हवलदार पद के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं प्राप्त होना चाहिए ।
  • स्टेनग्रफर ग्रैड II पद के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास होना चाहिए एवं स्टेनो का ज्ञान होना चाहिए ।
  • टैक्स असिस्टन्ट पद के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास होना चाहिए आए टायपिंग का ज्ञान होना चाहिए ।

Application Fees For Custom Vibhag Recruitment 2024

कस्टम विभाग भर्ती 2024 के  स्टाफ कार ड्राइवर के पद पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिये किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है सभी उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते है ।

Selection Process For Custom Vibhag Recruitment 2024

कस्टम विभाग के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार इस भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थियों का चयन स्पोर्ट्स फील्ड ट्रायल के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा इसके अंदर कोई परीक्षा आयोजित नहीं होगी

How To Apply Custom Vibhag Recruitment 2024

  • आवेदन करने से पहले ऑफिसियल विज्ञापन को जरूर पढे तथा आवेदन करने के लिए नीचे दिये गए प्रोसेस को फॉलो करें ।
  • उसके बाद नीचे दिये गए लिंक से आवेदन फॉर्म प्रिन्ट करना है ।
  • आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है और अपने सभी दस्तावेज सेल्फ अटेसटेड अटैच करने है
  • उसके बाद निर्धारित स्थान पर अपना नवीनतम फोटो चिपकावे ।
  • अब अपने आवेदन फॉर्म को उचित लिफ़ाफ़े मे डालकर नीचे दिये गए पते पर भेजना है
  • सभी यह ध्यान रखे की आपका आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि से पहले पहुँच जाना चाहिए ।

The Additional Commissioner (CCA) O/o The Principal Commissioner of Central Tax, Hyderabad GST Bhavan, L.B.Stadium Road, Basheerbagh
Hyderabad 500004.”

Important Links For Custom Vibhag Recruitment 2024

Application Form Click Here
Official Notification 🔔 Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment