BSNL Apprentice Recruitment 2023: Apply online

BSNL Apprentice Recruitment 2023 | Diploma Jobs | BSNL Jobs | Latest Govt Jobs| BSNL Apprentice Jobs

BSNL Apprentice Recruitment 2023: हैलो दोस्तों आप भी किसी सरकारी विभाग से अप्रेन्टिस करने की सोच रहे है तो आपको यह जानकर खुशी होगी की भारत संचार निगम लिमिटेड ने हरियाणा के सात राज्यों मे अप्रेन्टिस के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया गया है । यह विज्ञापन 40 पदों पर अप्रेन्टिस की भर्ती हेतु जारी किया है, इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है । अगर आप भी भारत संचार निगम लिमिटेड से अप्रेन्टिस करना चाहते है तो आपको इसके लिए 24 मार्च 2023 से 15 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाईट का प्रयोग कर सकते है, या इस लेख के अंत मे दिये गए लिंक से भी अप्लाइ कर सकते है । बीएसएनएल अप्रेन्टिस भर्ती 2023 से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आपको नीचे इस लेख के माध्यम से बताई गई है ।

Overview BSNL Apprentice Recruitment 2023

Organization Name: Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL)

Advt Release Date: 23 March 2023

Advt. No.: Apprentice BSNL Haryana Circle

Post Name: Apprentice

No. Post: 40

Stipend: 8000/- To 9000/- Pm

Apply Mode: Online

Application Start Date: 24 March 2023

Application Last Date: 15 April 2023

Official Website: mhrdnats.gov.in

BSNL-Apprentice-Recruitment-2023

BSNL Apprentice Recruitment 2023: Vacancy Details

बीएसएनएल अप्रेन्टिस भर्ती 2023 के जारी विज्ञापन के अनुसार यह अप्रेन्टिस की भर्ती हरियाणा के 7 अलग-अलग जिलों के लिए निकली गई है । किस जिले मे कितनी भर्ती की जाएगी सम्पूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है

1. अंबाला – 06

2. फरीदाबाद – 05

3. गुड़गाँव – 06

4. हिसार – 05

5. करनाल – 06

6. रेवाडी – 05

7. रोहतक – 07

BSNL Apprentice Recruitment: Age Limit

बीएसएनएल अप्रेन्टिस भर्ती 2023 के जारी विज्ञापन के अनुसार इस बीएसएनएल अप्रेन्टिस भर्ती मे आवेदन करने के लिए आवेदक की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिक से अधिक 25 वर्ष होनी चाहिए । आयु सीमा की गणना आवेदन की अंतिम तिथि को आधार मानकर की जाएगी इसके अलावा अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग को आयु सीमा मे छूट बीएसएनएल अप्रेन्टिस भर्ती 2023 के नियमानुसार दी जाएगी ।

Education Qualification For BSNL Recruitment 2023

बीएसएनएल अप्रेन्टिस भर्ती 2023 के विज्ञापन के अनुसार अप्रेन्टिस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास ( Technical/ NON Technical) और किसी भी ब्रांच से डिप्लोमा पास होना चाहिए ।

Application Fees Of  BSNL Apprentice Recruitment

बीएसएनएल अप्रेन्टिस भर्ती 2023 के विज्ञापन के अनुसार बीएसएनएल की इस अप्रेन्टिस भर्ती मे आवेदन से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लॉय जाएगा, इस भर्ती मे आवेदन बिना आवेदन शुल्क के होंगे ।

Selection Process Of BSNL Recruitment 2023

बीएसएनएल अप्रेन्टिस भर्ती 2023 भर्ती के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड किसी भी तरह की कोई परीक्षा आयोजित नहीं करेगा । इस भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस बिना किसी लिखित परीक्षा के होगा । बीएसएनएल अप्रेन्टिस भर्ती मे आपका चयन निम्न प्रकार हो सकता है :-

1. Merit List

2. Document Verification

3. Joining

How To Apply Online BSNL Apprentice Bharti 2023

1. आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा ।

2. उसके बाद आपको ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।

3. इसके बाद आपको Enroll पर क्लिक करना है ।

4. उसके बाद आपको लॉगिन आइडी से लॉगिन करना है इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा ।

5. इसे ध्यानपूर्वक भरें और अपने दस्तावेज, फोटो, साइन अपलोड करें ।

6. सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका आवेदन सफलता पूर्वक भरा जाएगा ।

Important  Links BSNL Apprentice Recruitment 2023

Apply Online: Click Here

Official Website: Click Here

Official Notifiction: Click Here

Leave a Comment