BPSSC Recruitment 2023 | Latest Govt Jobs | Latest Police Jobs | Apply Online
BPSSC Recruitment 2023: हैलो दोस्तों आपका पहले न्यूज पोर्टेल पर स्वागत है आज हम आपको Bihar Police Subordinate Service Commission भर्ती के बारे मे बताने वाले है आपको बता दे की बीपीएसएससी द्वारा बिहार पुलिस मे सब इन्स्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकली गई है । यह भर्ती कुल 1275 पदों पर निकली गई है और इसके लिए बीपीएसएससी ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है । अगर आप भी इस भर्ती के जरिए अपना करियर बनाना चाहते है तो यह आपके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है । इस भर्ती मे ऑनलाइन आवेदन 5 अक्टूबर 2023 से 5 नवंबर 2023 तक किए जाएंगे । बिहार की इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख मे विस्तारपूर्वक दी गई है ।
Basic Details For BPSSC Bharti 2023
Organization Name | Bihar Police Subordinate Service Commission |
Advt. No | 02/2023 |
Post Name | Sub- Insector In Home |
Total Post | 1275 |
Job Location | Bihar |
Apply Mode | Online |
Application Start Date | 05 October 2023 |
Application Last Date | 05 November 2023 |
Official Website | bpssc.bih.nic.in |
Education Qualification For BPSSC Recruitment 2023
बीपीएसएससी भर्ती 2023 मे सब इन्स्पेक्टर के पद हेतु आवेदन करने उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक की परीक्षा या राजे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ।
Age Limit For BPSSC Recruitment 2023
बीपीएसएससी भर्ती 2023 मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष रखी गई है तथा इस भर्ती के लिए महिलाओ की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है, अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अंत्यत पिछड़ा वर्ग को आयु सीमा मे छूट बीपीएसएससी भर्ती 2023 के नियमानुसार दी जाएगी । आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2023 को आधार मानकर की जाएगी ।
Application Fees For BPSSC Recruitment 2023
बीपीएसएससी भर्ती 2023 मे आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, इडब्ल्यूएस, वर्ग और दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए रखा गया है, अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, तथा सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है । आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा ।
Selection Process For BPSSC Recruitment 2023
बीपीएसएससी भर्ती 2023 मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा, और मेडिकल टेस्ट के द्वारा किया जाएगा ।
BPSSC Recruitment 2023 Physical Eligibility Details
Type | Male | Female |
Running | 1.6 Km In 6 Min. 30 Sec. | 1 Km In 6 Min. |
High Jump | 4 Feet | 3 Feet |
Long Jump | 12 Feet | 9 Feet |
Gola Fek | 16 Pound Through 16 Feet | 12 Pound Through 10 Feet |
Height | GEN/OBC: 165 CMS Others: 160 CMS |
GEN/OBC: 155 CMS
Others 155 CMS |
Chest | GEN/OBC: 81-86 CMS
Others: 79-84 CMS |
NA |
How To Apply BPSSC Recruitment 2023
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिये गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा, आपको इसे ध्यानपूर्वक भरना होगा ।
- इसके बाद आपको अपने दस्तावेज, फोटो, साइन अपलोड करने है और अपनी आवेदन फीस का भुगतान करना है ।
- इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है और इसका एक प्रीन्टाउट निकल लेना है ।
BPSSC Recruitment 2023: Important Links
Apply Online | Link Activate 5/10/2023 |
Official Notification 🔔 | Click Here |
Official Website | Click Here |