BHEL Recruitment 2023 | Latest Govt Jobs | Latest Jobs In BHEL | Apply Now
BHEL Recruitment 2023: सभी सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओ को सूचित किया जाता है की भारत हेवी एलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट सुपरवाइजर के पद पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है । आपको बता दे की बीएचईएल ने यह विज्ञापन 10 पदों हेतु फिक्स्ड टेन्यर बेसिस पर जारी किया गया है, BHEL द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार इस भर्ती मे चयनित उम्मीदवारों को निश्चित कार्यकाल 2 वर्ष हेतु नियोजित किया जाएगा । इसके लिए BHEL ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है । अगर आप भी बीएचईएल की इस भर्ती हेतु आवेदन करना कहते है तो आपको इसके लिए 10 अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा । आज के इस लेख मे बीएचईएल भर्ती 2023 से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताई गई है ।
Overview BHEL Recruitment 2023
Organization Name: Bharat Heavy Electricals Limited
Advt. No: FTA 02/2023
Post Name: Project Supervisor
No Of Post: 10
Job Location: All India
Salary: 43550/- Pm
Apply Mode: Online
Application Start Date: 10 April 2023
Application Last Date: 29 April 2023
Hard Copy Of Application Submit Date: 06 May 2023
Official Website: www.bhel.com
Age Limit For BHEL Recruitment 2023
बीएचईएल भर्ती 2023 के विज्ञापन के अनुसार FTA Basis पर प्रोजेक्ट सूपर्वाइज़र पद पर आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अनुसूचित जाती,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को आयु सीमा मे छूट बीएचईएल भर्ती 2023 के नियमानुसार दी जाएगी, आयु सीमा की गणना 01 मार्च 2023 को आधार मानकर दी जाएगी ।
Education Qualification For BHEL Bharti 2023
बीएचईएल भर्ती 2023 के अनुसार प्रोजेक्ट सूपर्वाइज़र पद हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एलेक्ट्रिकल्स या इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा तथा संबंधित कार्य क्षेत्र मे एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए ।
Application Fees For BHEL Vacancy 2023
बीएचईएल भर्ती 2023 के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को 200 रुपए (नॉन रिफन्ड ) आवेदन शुल्क देना होगा । आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा ।
Selection Process Of BHEL Vacancy 2023
बीएचईएल भर्ती 2023 द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदकों का चयन डिप्लोमा इंजीनियरिंग मे प्राप्त अंकों के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, उम्मीदवारों चयन इस साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा ।
How To Apply BHEL Recruitment 2023
1. आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिये गए अप्लाइ लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को प्रिन्ट करना होगा होगा ।
2. उसके बाद आपकों आवेदन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरना है ।
3. इसके बाद आपको अपने दस्तावेज, फोटो, साइन आवेदन फॉर्म मे सलग्न करने है, और अपनी आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम मे करना है, जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
4. इसके बाद आपको आवेदन फीस भुगतान का प्रीन्टाउट निकल लेना है ।
5. उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म और आवेदन फीस का प्रिन्टआउट नीचे दिये गए पाए पर भेज देना है ।
6. ध्यान रहे की आपका आवेदन फॉर्म का प्रिन्टआउट 06 मई 2023 से पहले पँहुच जाना चाहिए ।
भेजने का पता : “AGM (HR), Bharat Heavy Electricals Limited Division, P. B. No. 2606, Mysore Road, Bengaluru-560026”