Join WhatsApp 👆 WhatsApp Group Link

Railway Technician Recruitment 2024: Apply Online

Railway Technician Recruitment 2024 | latest Govt Jobs | Latest Railway Jobs | Apply Online Railway Technician 14928 Post

Railway Technician Recruitment 2024: आप सभी रेल्वे मे नॉकरी की तैयारी करने वाले युवाओ के लिये रेल्वे ने बड़ी भर्ती की घोषणा की है रेल्वे ने टेक्निशन के14298 पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापन जारी कर दिया है रेल्वे टेक्निशन भर्ती मे पदों की संख्या को बढ़ाया गया इससे पहले जो आवेदन फॉर्म मांगे गए जी की 9 मार्च से 8 अप्रैल तक भरे गए थे लेकिन इस फॉर्म को रीओपन कर दिया गया है

इसके लिये रेल्वे रीक्रूट्मन्ट बोर्ड द्वारा इस भर्ती के लिये सभी योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है जो की 2 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक भरे जाएंगे इसके साथ ही अभ्यर्थियों का आवेदन फॉर्म मे साँसोधन करने का अवसर 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक कर दिया है रेल्वे टेक्निशन भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी आज के इस लेख मे विस्तारपूर्वक दी गई है ।

Railway Technician Recruitment 2024

Overview For Railway Technician Recruitment 2024

Organization Name Railway Recruitment Board (RRB)
Post Name Technician
Total Post 14298
Advt no. CEN No.02/2024
Who Is Apply All India Candidate
Apply Mode Online
Application Start Date 02 October 2024
Application Last Date 16 October 2024
Official Website indianrailways.gov.in

Age Limit For RRB Technician Vacancy 2024

रेल्वे टेक्निशन भर्ती 2024 के विज्ञापन के अनुसार टेक्निशन भर्ती मे ग्रैड 3 के पद पर आवेदन करने वाले युवाओ की आयु 18 से 33 वर्ष एवं ग्रैड 1 के पद पर आवेदन करने वाले युवाओ की आयु 18 से 36 वर्ष तक रखी गई है अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, आदि वर्ग को आयु सीमा मे छूट भर्ती नियमानुसार दी जाएगी आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी ।

Application Fees For RRB Technician Recruitment 2024

रेल्वे टेक्निशन भर्ती 2024 मे आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिये आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है तथा अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, आदि अन्य सभी वर्गों के लिये आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है । आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा वही सीबीटी फर्स्ट एग्जाम मे उपस्थित होने वाले सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग को 400 रुपए रिफ़ंड दिया जाएगा तथा अन्य सभी वर्गों को महिलाओ को सम्पूर्ण फीस वापस दी जाएगी ।

Qualification & Vacancy Details For RRB Technician Recruitment 2024

Post Name Total Post Qualification
Technician Grade- I signal (Open Line) 1092 B.Sc/B.Tech/Diploma In Physics/Electronics/Computer/IT/Instrumentation
Technician Grade-III (Open Line) 10th Pass + ITI In Related Filed Or 12th Pass With PCM
Technician Gr.III (Workshop & PUs) 5154 10th Pass + ITI In Related Filed Or 12th Pass With PCM

Selection Process For RRB Technician Vacancy 2024

  • CBT Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Exam

How To Apply Railway Recruitment 2024

  • टेक्निशन के पद पर आवेदन करने से पहले ऑफिसियल विज्ञापन को जरूर पढे तथा आवेदन करने के लिए नीचे दिये गए प्रोसेस को फॉलो करें ।
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले नीचे दिये गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा, इसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा ।
  • इसके बाद आपको अपने दस्तावेज, फोटो, साइन अपलोड करने है ।
  • इसके बाद आपको अपनी आवेदन फीस का भुगतान करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।
  • अंत मे आपको इसका एक प्रीन्टाउट निकाल लेना है ताकि भविष्य मे काम आ सके ।

Important Links For RRB Technician Recruitment 2024

Apply Online Click Here
Official Notification 🔔 Click Here
Re Open Notice
Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment