Bharat Petroleum Recruitment 2023: भारत पेट्रोलियम मे सीधी भर्ती हेतु नोटिस जारी

Bharat Petroleum Recruitment 2023 | Latest Govt Jobs | Apply Online BPCL Apprentice 138 Post

Bharat Petroleum Recruitment 2023: हैलो दोस्तों आपका पहले न्यूज पोर्टेल पर स्वागत है आज हम आपको भारत पेट्रोलियम द्वारा निकली गई भर्ती की जानकारी देने वाले है आपको बता दे की भारत पेट्रोलियम ने मुंबई रिफाइनरी के लिये 138 पदों की अप्रेन्टिस की सीधी भर्ती निकली गई है अगर आप भी डिप्लोमा या ग्रैजूइट पास और अप्रेन्टिस करना चाहते है तो यह आपके लिये बहुत ही सुंदर अवसर है आपको बता दे की भारत पेट्रोलियम ने अप्रेन्टिस की सीधी भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है अगर आप भी आवेदन करना चाहते है तो 10 जुलाई 2023 से 04 सितंबर 2023 तक कर सकते है भारत पेट्रोलियम भर्ती 2023 से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क आदि जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है ।

Bharat Petroleum Recruitment 2023

Overview For Bharat Petroleum Recruitment 2023

विभाग का नाम भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
पद का नाम ग्रैजूइट अप्रेन्टिस/ टेक्निशन अप्रेन्टिस
पदों की संख्या 138
पात्रता भारत का नागरिक हो
आवेदन करने का प्रकार ऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तिथि 10 जुलाई 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2023
ऑफिसियल वेबसाईट www.mhrdnats.gov.in

Vacancy Details For Bharat Petroleum Recruitment 2023

भारत पेट्रोलियम भर्ती 2023 के अनुसार दो प्रकार के अप्रेन्टिस के पदों पर भर्ती निकली गई है जिसमे ग्रैजूइट अप्रेन्टिस और डिप्लोमा नॉन ग्रैजूइट अप्रेन्टिस इन पदों पर भर्ती का विवरण आपको नीचे सारणी मे दिया गया है ।

(i) For Graduate Apprentice

पद का नाम पदों की संख्या सैलरी
Chemical 17 25000/- Pm
Civil 06
Electrical 10
Instrumentation 8
Mechanical 26
Fire & Safety 08
Total 77

(ii) For Technician (Diploma)/ Non Graduate Apprentice

पद का नाम पदों की संख्या सैलरी
Chemical 12 18000/- Pm
Civil 8
Electrical 9
Instrumentation 10
Mechanical 12
B.com (With Computer Knowledge)/ Non Graduate Apprentice 6
B.sc (Chemistry) – Non Graduate Apprentice 04
Total 61

Education Qualification For Bharat Petroleum Recruitment 2023

  • For Graduate Apprentice: भारत पेट्रोलियम भर्ती मे ग्रैजूइट अप्रेन्टिस के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता समबंधित व्यवसाय मे प्रथम श्रेणी मे इंजीनियरिंग पास रखी गई है ।
  • For Technician (Diploma) Apprentice: भारत पेट्रोलियम भर्ती मे टेक्नीसीयन अप्रेन्टिस के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता केमिकल, सिवल, इलेक्ट्रिकल, इन्स्ट्रमेन्टैशन, मेकेनिकल या बी. कॉम/ बीएससी मे प्रथम श्रेणी मे डिप्लोमा पास रखी गई है ।

Age Limit For Bharat Petroleum Recruitment 2023

भारत पेट्रोलियम भर्ती: मे ग्रैजूइट अप्रेन्टिस और टेक्निशन अप्रेन्टिस के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गई है अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को आयु सीमा मे छूट भारत पेट्रोलियम भर्ती 2023 के नियमानुसार दी जाएगी आयु सीमा की गणना 1 सितंबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी ।

Application Fees For Bharat Petroleum Recruitment 2023

भारत पेट्रोलियम भर्ती मे ग्रैजूइट अप्रेन्टिस और टेक्निशन अप्रेन्टिस के पद पर आवेदन करने वाले किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

Selection Process Of Bharat Petroleum Bharti 2023

भारत पेट्रोलियम भर्ती मे ग्रैजूइट अप्रेन्टिस टेक्निशन अप्रेन्टिस के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन आवेदन पत्र शॉर्टलिस्ट होने के बाद साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा तथा अंत मे उम्मीदवार का दस्तावेज निरीक्षण भी किया जाएगा ।

How To Apply Bharat Petroleum Vacancy 2023

  • आवेदन करने से पहले ऑफिसियल विज्ञापन को जरूर पढे तथा आवेदन करने के लिए नीचे दिये गए प्रोसेस को फॉलो करें ।
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले नीचे दिये गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा, इसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा ।
  • इसके बाद आपको अपने दस्तावेज, फोटो, साइन अपलोड करने है ।
  • इसके बाद आपको अपनी आवेदन फीस का भुगतान करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।
  • अंत मे आपको इसका एक प्रीन्टाउट निकाल लेना है ताकि भविष्य मे काम आ सके ।

Important Links For Bharat Petroleum Bharti 2023

Apply Online Click Here
Official Notification 🔔 Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment